झारखंड

ईद व सरहुल को लेकर आज HEC कर्मियों के लिए खुशी का दिन, डेढ़ माह की सैलरी…

वेतन (Salary) भुगतान की घोषणा के साथ ही श्रमिक संगठनों में इसका श्रेय लेने की होड़ है।

HEC Employees Salary : हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (HEC) कर्मियों के लिए आज यानी मंगलवार का दिन खुशी का दिन है। उन्हें डेढ़ माह की सैलरी (Salary) मिलेगी। प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है, जिसकी जानकारी कर्मियों (Employees) को दे दी गई है।

आज ही भविष्य निधि खाते (Provident Funds Account) में दो करोड़ और दो माह का बैंक ऋण (Bank Loan) भी जमा किया जाएगा।

वेतन (Salary) भुगतान की घोषणा के साथ ही श्रमिक संगठनों में इसका श्रेय लेने की होड़ है। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (Hatia Project Workers Union) ने दावा किया है कि यूनियन के अनुरोध पर वेतन (Salary) भुगतान हुआ है।

BJP नेताओं व HEC मजदूर संघ का कहना है कि BJP नेताओं ने प्रबंधन से वार्ता कर डेढ़ माह का वेतन सुनिश्चित कराया है।

22 माह का बकाया है वेतन

गौरतलब है कि होली के पहले भी कामगारों को एक माह का वेतन मिला था।

वेतन भुगतान के लिए HEC के अधिकारी और कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। दोनों का 22 माह का वेतन बकाया है।

राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) से 23 करोड़ रुपए मिलने के बाद प्रबंधन ने बकाया भुगतान का निर्णय लिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker