झारखंड

होली में ट्रेन का सफर होगा कठिन, ट्रेनों में नहीं मिल रही सीटें, वापसी भी बनी चुनौती

DHANBAD : होली के त्योहार में घर लौटने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. कारण किसी भी ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है. त्योहार को लेकर ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. होली से पहले मुंबई, चेन्नई, नयी दिल्ली में रहने वाले धनबाद के लोगों को वापसी के लिए टिकट नहीं मिल रहा है. होली के बाद भी वापस मुंबइ, नयी दिल्ली, चेन्नई समेत अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में सीट खाली नहीं बची हैं. बिहार व उत्तर प्रदेश जानेवाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है. जिले से भारी संख्या में लोग मथुरा भी जाते है, लेकिन ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है. धनबाद होकर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में भी सीट फुल हो चुकी है.

ट्रेनों में लंबी वेटिंग

ट्रेन संख्या 12322 मुंबई मेल में लंबी वेटिंग चल रही है. 12312 नेताजी एक्सप्रेस के स्लीपर में 11 व 13 मार्च को नो रूम, सेकेंड एसी में 12 को नो रूम, बाकी दिन वेटिंग, 12260 सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस, 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस, 12314 सियालदह राजधानी, 12302 हावड़ा राजधानी समेत अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. वहीं चेन्नई होकर धनबाद आने वाली ट्रेन संख्या 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस के स्लीपर में 10 से 12 तक नो रूम व अन्य दिनों में लंबी वेटिंग चल रही है. जयपुर होकर धनबाद आने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा और 12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट में 100 के ऊपर वेटिंग चल रही है.

मथुरा जाने वाली ट्रेन का हाल

धनबाद स्टेशन होकर मथुरा के लिए तीन ट्रेनें अलग-अलग दिनों में चलती है. 12319 कोलकाता-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 12177 चंबल एक्सप्रेस. ये सप्ताह में एक-एक दिन चलती हैं. तीनों में से किसी में भी सीट उपलब्ध नहीं है.

होली के बाद वापस जाने की मारामारी

होली खत्म होने के बाद नयी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जयपुर समेत अन्य स्टेशनों पर लौटने के लिए ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी हैं. धनबाद से मुंबई के लिए 12321 मंबई मेल मार्च में लंबी वेटिंग चल रही है, नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की बात करें, तो 12301 हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी का थर्ड एसी व सेकेंड एसी 15 मार्च को नोरूम, अन्य दिनों में वेटिंग, 12313 राजधानी एक्सप्रेस, 03309 धनबाद-जम्मूतवी में वेटिंग चल रहा है. 12311 नेताजी एक्सप्रेस के स्लीपर में 24 मार्च तक वेटिंग, अन्य क्लास के अलावा 13351 एलेप्पी एक्सप्रेस में वेटिंग चल रही है. लोग स्पेशल ट्रेन की आस में हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker