झारखंड

रांची में मंदिर की दानपेटी चोरी मामले में दो गिरफ्तार

रांची: रांची के जगरनाथपुर थाना पुलिस ने पंचमुखी मंदिर (Panchmukhi Temple) का दानपेटी तोड़कर 40 हजार रुपये की चोरी करने के दो आरोपितों मो शहवाज और अफताब आलम को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से चोरी की गयी दानपेटी, ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया लोहे का बड़ा सब्बल, लोहा काटने का ब्लैड और नकदी (Blade And Cash) 2700 रुपये बरामद किया गया है।

एसएसपी किशोर कौशल (SSP Kishore Kaushal) ने शनिवार को बताया कि 19 जनवरी को जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर एक स्थित पंचमुखी मंदिर का दानपेटी तोड़कर 40 हजार रुपये की चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया था।

दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा (DSP Raja Kumar Mitra) के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। मामले में एक फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

SSP ने बताया कि टीम में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, संजय कुमार, रवि किस्कु, राज गुप्ता, शैलेश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker