झारखंड

खूंटी में अवैध हथियार के साथ दो लोग गिरफ्तार

खूंटी: पुलिस ने खूंटी-मुरहू मार्ग में अनिगड़ा के पास से लकड़ी लदे ट्रक को आग (Wood Laden Truck Fire) लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में चालोम बरटोली निवासी महेंद्र मुंडा और दशरथ मुंडा (Mahendra Munda and Dashrath Munda) शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने देसी पिस्टल और दो गोलियां बरामद की है।

दोनों हथियार के बल पर रंगदारी मांगते थे और लूटपाट (Robbery) किया करते थे। दोनों एक बाइक में सवार होकर किसी तरबूज लदे वाहन से रंगदारी वसूलने के नीयत से खूंटी की ओर आ रहे थे।

उन्होंने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि वे दो मई को बारूडीह के पास लकड़ी लदे डंफर और बाइक (Dumper and Bike) सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा। उनसे रंगदारी की मांग की।

बाइक सवार दोनों लोग वहां से भाग गये

रंगदारी (Extortion) नहीं देने पर उनके साथ मारपीट किया, जिसमें बाइक सवार दोनों लोग वहां से भाग गये। इसके बाद उन्होंने लकड़ी लदे डंफर में आग लगा दिया।

उन्होंने छह माह पूर्व चाड़ाडीह के पास लड़की लदे ट्रक को आग के हवाले करने और उसके चालक को गोली मारकर घायल (Shot And Wounded) करने की घटना में भी अपनी

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker