भारत

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की बहन और उसकी दोनों बेटियां फरार घोषित

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है। अतीक गुजरात के साबरमती जेल (Sabarmati Jail) में बंद है।

UP पुलिस ने इस हत्याकांड (Carnage) से जुड़े दो बदमाशों को एनकाउंटर (Encounter) में ढेर कर दिया है।

वहीं, अन्य घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर पुलिस की छापेमारी तेज है।

इस बीच, यूपी पुलिस ने अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी 2 बेटियों को फरार घोषित कर दिया है।

वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता पहले से ही फरार है।

आयशा के पति अखलाक मेरठ से अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक, आयशा के पति अखलाक को पुलिस पहले ही उमेश पाल हत्याकांड (Carnage) में मेरठ से Arrest कर चुकी है।

आरोप है कि अतीक का बेटा असद और शूटर गुड्डू उमेश की हत्या करने के बाद आयशा के घर मेरठ पहुंचे थे।

माफिया अतीक अपने बेटे असद की शादी आयशा की बेटी उंजिला से करना चाहता था।

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की बहन और उसकी दोनों बेटियां फरार घोषित Umesh Pal murder accused Atiq Ahmed's sister and her two daughters declared absconding

आयशा पर उमेश के हत्यारों को बचाने और सबूत मिटाने का आरोप

सूत्रों के मुताबिक, UP पुलिस आयशा और उसकी दोनों बेटियों पर इनाम का भी ऐलान कर सकती है।

इन पर उमेश के हत्यारों को बचाने और सबूत मिटाने का आरोप हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी इनाम की राशि बढ़ा दी है।

अब शाइस्ता की खबर (News) देने वाले शख्स को UP पुलिस बतौर इनाम 50 हजार रुपये देगी।

आरोपियों के नाम में अशरफ का नाम भी शामिल

पुलिस के मुताबिक, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने उमेश के हत्यारों की काफी मदद की थी।

उसने शूटरों को भागने में मदद की थी। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड (Carnage) में आरोपियों के नाम में अशरफ का नाम भी शामिल है।

वह अभी जेल में बंद है। बताया जाता है कि अतीक और अशरफ ने जेल से पूरे वारदात (Incident) को अंजाम देने की साजिश रची थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker