झारखंड

CSR के तहत पलामू के लेस्लीगंज और सतबरवा में वर्षा मापक यंत्र का होगा अधिष्ठापन

मेदिनीनगर: उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे (Deputy Commissioner Anjaneyulu Dodde) ने समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को जिला CSR समिति की बैठक ली।

इसमें वित्तीय वर्ष 2020-21,2021-22 में विभिन्न कंपनियों के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की गयी। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न कंपनियों के Agenda से भी अवगत हुए।

बैठक में समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य,आजीविका,आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिले में कार्यरत हिंडालको, CCL राजहारा,पावर ग्रिड व ग्रासिम इंडस्ट्रीज के CSR कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

सोलर पावर सप्लाई यंत्र लगाने का भी निर्णय लिया गया

बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 में CSR के तहत लेस्लीगंज और सतबरवा में वर्षा मापक यंत्र अधिष्ठापन कराने का निर्णय लिया गया।

साथ ही जपला के जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) में वाटर कूलर व सोलर पावर सप्लाई यंत्र लगाने का भी निर्णय लिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker