झारखंड

पलामू में नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र सौंपा गया

मेदिनीनगर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter Day) पर पलामू (Palamu) जिला समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर जिले के वरीय अधिकारियों ने नए मतदाताओं (Voters) को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया।

मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) साक्षी कुमारी, दीया कुमारी, सुष्मिता श्रीवास्तव, राजा कुमार, अविनाश कुमार और रवि रंजन कुमार को दिया गया।

साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO एवं सुपरवाइजर रिंकू देवी, लक्ष्मी देवी, शहाबुद्दीन अंसारी, रीमा देवी, मीना देवी, संजय कुमार बैठा, गिरिवर उरांव, अभय कुमार द्विवेदी और निरंजन सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी (Deputy Election Officer) शैलेश सिंह ने बताया कि जिले में 59289 नए मतदाताओं का नाम जुड़ा है।

जिले में लड़कों के प्रति लड़कियों के अनुपात में बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां एक हजार लड़कों में 908 लड़कियों का अनुपात (Ratio) था, वहां अब एक हजार लड़को में 911 लड़कियों का अनुपात हो गया है।

पलामू में नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र सौंपा गया Voter ID cards were handed over to new voters in Palamu

प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करें

समारोह में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि अर्बन क्षेत्रों में अभी भी मतदान अपेक्षा अनुकूल कम होता है।

अर्बन क्षेत्र (Urban Area) में अभी भी प्रलोभन में आकर या जाति से प्रभावित होकर लोग मतदान करते हैं।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने शपथ पत्र के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करें।

DDC रवि आनंद ने कहा कि मतदाता के रूप में एक मतदाता पहचान पत्र बनता है तो देश को मजबूती प्रदान करने का एक नया खंभा जुड़ जाता है।

कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त पुलिस अधीक्षक अपर समाहर्ता सहित कई पदाधिकारियों ने मतदान को लेकर मतदाता जागरुकता रथ3 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker