करियर

PM स्कॉलरशिप का उठाना चाहते हैं लाभ, तो 15 अप्रैल से पहले करें आवेदन

PM Scholarship scheme 2023 : ऐसे विद्यार्थी (Student) जो पढ़ने में अधिक रूचि रखते हैं लेकिन आर्थिक तौर पर वह मजबूत नहीं होते हैं इसके लिए सरकार उन्हें पैसे देती है ताकि वह पढ़ सके।

जरूरतमंद बच्चों (Needy Children) के लिए राज्य सरकारों (State Governments) और केंद्र सरकारों (Central Governments) की ओर से भी बहुत सी छात्रवृत्ति योजनाएं (Scholarship Schemes) संचालित की जाती हैं, ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी तरह की रुकावट न आए।

इन्हीं Scholarship Schemes में से एक है पीएम स्कॉलरशिप योजना (PM Scholarship Scheme)।

स्टूडेंट्स इस Scholarship Scheme का लाभ ले सकते हैं, क्योंकि इसके इस समय आवेदन प्रक्रिया जारी हैं।

जानकारी के मुताबिक यह स्कॉलरशिप छात्रों को ग्रेजुएशन (Graduation) की पढ़ाई के लिए दी जाती है।

ऐसे स्टूडेंट्स जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे इसकी Official Website पर जाकर Applications कर सकते हैं।

PM स्कॉलरशिप का उठाना चाहते हैं लाभ, तो 15 अप्रैल से पहले करें आवेदन Want to take advantage of PM scholarship, then apply before April 15

PM स्कॉलरशिप योजना का उद्देश्य

PM स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत इसलिए की गई थी, ताकि आतंकवादी हमलों में शहीद (Martyred in Terrorist Attacks) होने वाले सैनिकों के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके।

PM स्कॉलरशिप का उठाना चाहते हैं लाभ, तो 15 अप्रैल से पहले करें आवेदन Want to take advantage of PM scholarship, then apply before April 15

इतनी मिलती है मदद

सरकार की तरफ से Scholarship के तहत लड़कों को 2500 रुपये और लड़कियों को 3000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं।

PM स्कॉलरशिप का उठाना चाहते हैं लाभ, तो 15 अप्रैल से पहले करें आवेदन Want to take advantage of PM scholarship, then apply before April 15

जल्द करे आवेदन

PM Scholarship योजना 2023 के लिए स्टूडेंट्स 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

क्या है PM Scholarship योजना

इस योजना के तहत तहत स्टूडेंट्स को सालाना 36,000 रुपये तक की धनराशि दी जाती है।

PM स्कॉलरशिप का उठाना चाहते हैं लाभ, तो 15 अप्रैल से पहले करें आवेदन Want to take advantage of PM scholarship, then apply before April 15

स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

इसके लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इससे कम अंक होंगे तो Scholarship का लाभ नहीं उठा सकेंगे.

कौन कर सकता है आवेदन

आतंकवादी हमलों में शहीद पुलिस कर्मियों, असम राइफल्स, RPF और RPSF जवानों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं।

नक्सली हमले के दौरान शहीद हुए जवानों के बच्चे इस स्कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं। आतंकवादी या नक्सली हमलों में में दिव्यांग हुए जवानों के बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker