विदेश

समुद्री सीमा के पास आमने-सामने आए चीन और ताइवान के युद्धक विमान

ताइपे: चीन के भारी विरोध के बावजूद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की Taiwan Travel से उपजा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

अब ताइवान की समुद्री सीमा के पास China-Taiwan के युद्धक विमान आमने-सामने आ गए। इसे लेकर दोनों देशों में तनाव चरम पर है।

Chinese Army के युद्धक विमान लगातार ताइवान सीमा पर

American प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पूरी दुनिया के सामने नए संकट की संभावनाएं छोड़ गयी है।

Chinese Army के युद्धक विमान लगातार ताइवान सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। इसी बीच ताइवान जलडमरूमध्यम में चीन और ताइवान के कई युद्धक विमान आमने-सामने आ गए।

इससे कुछ देर के लिए स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, बाद में दोनों तरफ के जहाज पीछे हट गए।

चीनी सेना (Chinese Army) ने इन विमानों की आवाजाही को युद्धक अभ्यास का हिस्सा करार दिया है।

चीनी सेना की पूर्वी थियेटर कमान की ओर कहा गया कि योजना के मुताबिक एक साथ जमीनी व हवाई हमले के अभ्यास में क्षमता और तालमेल को परखने का काम पूरा हो गया है।

ताइवान पर चीन के हमले की आशंका

चीन की लगातार सक्रियता से ताइवान की गतिविधियां भी तेज हो गयी हैं। ताइवान के PM सु त्सेंग-चांग ने कहा कि देश के आसपास से चीनी सेना नहीं हटी है।

ताइवान पर चीन के हमले की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा कि ताइवान विवाद नहीं बढ़ाना चाहता। संयम से अपनी आजादी, लोकतंत्र और संप्रभुता की रक्षा कर रहा है।

Taiwan के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन के कुल 14 जहाज और 20 विमान देश के आसपास मौजूद हैं। अमेरिका ने भी चीन की गतिविधियों को लेकर चिंता जताई है।

US President के प्रवक्ता नेड प्राइस व अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने ताइवान के आसपास चीन की सैन्य गतिविधियों को यथास्थिति बदलने की कोशिश करार दिया है।

उन्होंने कहा कि China की भूमिका गैरजिम्मेदार व दो देशों की बीच उत्तेजना बढ़ाने वाली है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker