टेक्नोलॉजी

Whatsapp ने रोल आउट किया नया Features, एंड्रॉयड से आईफोन में असानी से ट्रांसफर हो पाएगी मीडिया फाइल्स

Whatsapp Features : Whatsapp ने नया Features रोल आउट किया हैं। जिसके ज़रिए अब Whatsapp यूजर एंड्रॉयड स्मार्टफोन (Android Smartphone) से आईफोन (Iphone) में आसानी से डेटा ट्रांसफर कर पाएंगे।

अब आप अपने Account की जानकारी, Profile Photo, Personal Chat, Group Chat, Chat History, Media और Settings Transfer कर सकते हैं।

Data ट्रांसफर करने की प्रोसेस

अपने Android Smartphone पर मूव टू iOS ऐप खोलें और स्क्रीन पर दिखने वाले कमांड को फॉलो करें।

आपके आईफोन पर एक कोड दिखेगा। इसे अपने एंड्रॉयड फोन (Android phone) पर इंटर करें।

ट्रांसफर डेटा स्क्रीन पर वॉट्सऐप ऑप्शन को चुनें।

अपने Android Smartphone पर स्टार्ट टैप करें और वॉट्सऐप को इंपोर्ट के लिए डेटा तैयार करने का इंतजार करें।

डेटा तैयार होने के बाद आपको अपने Android Smartphone से साइन आउट कर दिया जाएगा।

मूव टू iOS ऐप पर लौटने के लिए अगला टैप करें।

Whatsapp rolled out new features, media files can be easily transferred from Android to iPhone

अपने Android Smartphone से अपने आईफोन में डेटा ट्रांसफर करना जारी रखें पर टैप करें।

इसके बाद ट्रांसफर की कंफर्मेशन के लिए मूव टू iOS का इंतजार करें।

ऐप स्टोर से वॉट्सऐप का नया वर्जन इंस्टॉल करें।

वॉट्सऐप खोलें और अपने पुराने Device पर इस्तेमाल किए गए उसी फोन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें।

इसके बाद स्टार्ट पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा करने दें।

मूव टू iOS ऐप के साथ जोड़ने के लिए फैक्टरी न्यू या फैक्टरी सेटिंग्स पर रीसेट करें।

आपके दोनों डिवाइस एक पावर सोर्स और एक ही वाई-फाई नेटवर्क (Wi-Fi network) से जुड़े होने चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker