झारखंड

सिर्फ हेमंत सोरेन से ही पूछताछ क्यों?: सरयू राय

रांची: विधायक सरयू राय (MLA Saryu Rai) ने ED द्वारा पूछताछ के लिए सिर्फ Hemant Soren  को बुलाये जाने पर फिर से सवाल उठाया है।

उन्होंने साेशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि ED की चार्जशीट में पीरपैंती साइडिंग (Pirpainti Siding) से 251 रेल रैक स्टोन चिप्स का परिवहन बिना चालान हुआ है।

सरयू राय ने कहा…

इसमें 233 रैक रघुवर दास की सरकार में और 28 रैक हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Govt.) में हुआ है।

दोनों अवैध परिवहन प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) की कंपनी ने किया है, फिर पूछताछ सिर्फ हेमंत सोरेन से ही क्यों? सरयू राय ने कहा कि जिस घोटाला में पूजा सिंघल जेल में हैं, ED की चार्जशीट के मुताबिक, वह 2013 से 2020 के बीच हुआ है।

यह घोटाला कंपनी खाता में 2013-14 में 10.56 करोड़ और 2015-20 में 154.44 करोड़ जमा करके हुआ।

सरयू राय ने कहा कि जिस आरोप में ED ने पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को जेल में डाला है। उसी में रघुवर दास ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था, फिर ED चुप क्यों है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker