भारत

कांग्रेस की सरकार बनी तो कराएंगे जातिगत जनगणना: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (former president of congress)  व लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना समय की मांग है। कांग्रेस की सरकार बनी को हम जातिगत जनगणना (caste census) कराएंगे।

OBC समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है -राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि OBC समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है। इसलिए जातिगत जनगणना कराई जानी चाहिए। देश में बड़ी आबादी OBC  समाज की है लेकिन उनका शासन और सत्ता में हिस्सेदारी कम है।

राहुल ने कहा कि PM मोदी कहते हैं कि वो OBC के लिए बहुत काम करते हैं। अगर वे OBC के लिए काम करते हैं, तो 90 सचिवों में से सिर्फ 03 सचिव OBC से क्यों हैं? ये ओबीसी ऑफिसर्स (OBC officers) देश के बजट का कितना और क्या कंट्रोल कर रहे हैं?

राहुल ने कहा कि BJP ने OBC  सांसदों को कोई अधिकार नहीं दिया है। उनके पास न तो पावर है, न ही कोई निर्णय ले सकते हैं। कांग्रेस सरकार आएगी तो जातिगत जनगणना कराएंगे। उससे देश को पता चलेगा कि OBC, दलित और आदिवासी कितने हैं। उन्हें देश चलाने में भागीदारी मिलेगी।

राहुल ने कहा कि….

राहुल ने कहा कि यह सरकार महिलाओं को भी उनका हक देना नहीं चाहती है। महिला आरक्षण (women’s reservation) विधेयक बिना जनगणना और परिसीमन के भी लागू किया जा सकता है और महिलाओं को उनका हक दिया जा सकता है। संसद के इस विशेष सत्र का मुख्य मुद्दा महिला आरक्षण था लेकिन इसके साथ दो शर्तें भी थीं कि महिला आरक्षण (women’s reservation) करने से पहले जनगणना और परिसीमन करवाना होगा, जिसे करने में कई साल लगेंगे।

सच्चाई ये है कि महिला आरक्षण को आज लागू किया जा सकता है। संसद और विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण दिया जा सकता है लेकिन मोदी सरकार गुमराह कर रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker