भारत

अटल पेंशन योजना में होगी बढ़ोतरी? सरकार ने दिया ये जवाब

Atal Pension Yojana : केंद्र सरकार (Central Government) ने 1 अक्‍टूबर से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में कुछ बदलाव क‍िये गए थे।

इस बदलाव के तहत इनकम टैक्‍स र‍िटर्न (Income Tax Return) फाइल करने वाला कोई भी व्‍यक्‍त‍ि Atal Pension Yojana में अंशदान नहीं कर सकता।

इसके बाद से ही चर्चा थी क‍ि इस योजना के तहत पेंशन की राश‍ि में बढ़ोतरी होने वाली है।

पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण की तरफ से से भी इस संबंध में वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) से सिफारिश की गई थी।

अब सरकार की तरफ से भी इस पर जवाब आ गया है।

अटल पेंशन योजना में होगी बढ़ोतरी? सरकार ने दिया ये जवाब Will there be an increase in Atal Pension Yojana? The government gave this answer

पेंशन राशि नहीं बढ़ाने का निर्णय

सरकार की तरफ से द‍िए गए जवाब में ऐसे क‍िसी भी प्‍लान को खार‍िज कर द‍िया गया है, ज‍िसे Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की राश‍ि को बढ़ाये जाने का प्रस्‍ताव हो।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने कहा है कि Atal Pension Yojana के तहत पेंशन राश‍ि में क‍िसी प्रकार का इजाफा नहीं क‍िया गया है।

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में भागवत कराड ने कहा क‍ि PM Modi के नेतृत्व वाली सरकार ने अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन राश‍ि (Pension Amount) को नहीं बढ़ाने का न‍िर्णय ल‍िया है।

अटल पेंशन योजना में होगी बढ़ोतरी? सरकार ने दिया ये जवाब Will there be an increase in Atal Pension Yojana? The government gave this answer

पेंशन राशि नहीं बढ़ाने की बताई गई यह वजह

भागवत कराड ने बताया क‍ि यद‍ि सरकार की तरफ से Pension की राश‍ि बढ़ाई जाती है तो इसका सीधा असर खाताधारकों पर होगा।

उन्‍होंने कहा क‍ि पेंशन की राश‍ि बढ़ाने से अकाउंट होल्डर्स (Account Holders) की तरफ से क‍िये जाने वाले निवेश की किश्त भी बढ़ जाएगी।

ऐसे में उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। आपको बता दें Atal Pension Yojana के तहत पांच स्लैब PFRDA की तरफ से APY में सब्सक्राइबर (Subscriber) बेस बढ़ाने के मद्देनजर पेंशन बढ़ाए जाने के संबंध में प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था।

अटल पेंशन योजना में होगी बढ़ोतरी? सरकार ने दिया ये जवाब Will there be an increase in Atal Pension Yojana? The government gave this answer

 

1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक के पेंशन स्लैब

आपको बता दें सरकार ने इस योजना को असंगठ‍ित क्षेत्र में काम करने वाले कामगरों के ल‍िए शुरू क‍िया था।

अभी योजना में इनवेस्‍ट (Invest) करने के ल‍िए 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक के 5 पेंशन स्लैब होते हैं।

इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये करने की मांग की जा रही है। हालांकि, सरकार की तरफ से ऐसे किसी भी कदम को उठाने से इनकार कर दिया गया है।

नियमानुसार 18 साल से 40 साल की उम्र का कोई भी व्‍यक्‍त‍ि (Income Taxpayers को छोड़कर) सरकार की इस पेंशन योजना से जुड़कर 60 साल की उम्र के बाद 1000 से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन हर महीने ले सकता है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker