झारखंड

झारखंड ट्रक मालिक संघ ने 26 को देशव्यापी बंद का किया समर्थन, डीजल की मूल्य वृद्धि के बाद ट्रक भाड़ा बढ़ाने की मांग

रांची: झारखंड ट्रक मालिक संघ डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद भाड़ा बढ़ाने का  निर्णय लिया है।

 इस संबंध में इटकी रोड स्थित कार्यालय में ट्रक मालिकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ललन श्रीवास्तव ने की।

इसमें मुख्य रूप से डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि को लेकर भाड़ा बढ़ाने की चर्चा हुई।

वहीं, संघ के सचिव राज वर्मा ने कहा 26 फरवरी को जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी बंदी बुलाई गई है, जिसका समर्थन हमारे झारखंड ट्रक मालिक संघ भी करता है उस दिन हम लोगों की गाड़ियां खड़ी रहेंगी और बंदी के फुल समर्थन हमारे पदाधिकारियों द्वारा होगा।

डीजल की कीमत में वृद्धि से बंदी के कगार पर व्यवसाय

ऑल इंडिया ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा देशभर में व्याप्त आदोलन जारी है, जिसके तहत रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और झारखंड ट्रक मालिक संघ के साथ एक संयुक्त बैठक कर सभी जगह का एक उचित भाड़ा तय किया जाए, जिससे कि ट्रक मालिकों को भी उचित भाड़ा मिल पाए।

कारण की अभी जो भाड़ा है उसमें से लगभग 90 प्रतिशत खर्च हो जा रहा है।

कारण की पिछले 4 माह के अंदर लगभग 20 से 22 रुपए डीजल की कीमत में वृद्धि हुई है।

इस सभी परिस्थितियों को देखते हुए गाड़ी भाड़ा बढ़ाने के अलावा और कोई उपाय नहीं दिख रहा है।

धन्यवाद ज्ञापन वरीय उपाध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने किया बैठक में मुख्य रूप से नौरज चौधरी बिंदेश्वर प्रसाद मनोज तिवारी विषम सिंह मंटू लाल सूरज चौधरी उदय सिंह संदीप चौधरी अरविंद सिंह अमित साहू दिलीप भगत सहित अनेको सदस्य मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker