विदेश

फ्रांस में 5.8 तीव्रता के भूकंप के झटकों से हिली धरती

राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (National Network Renas) ने कहा है भूकंप की तीव्रता 5.3 रही

पेरिस: France के पश्चिमी क्षेत्र में भूकंप (Earthquake) के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए।

रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 5.8 रिकार्ड की गई है।

इससे कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। 1100 से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई।

झटके उत्तर में रेन्नेस और दक्षिण-पश्चिम में बोर्डो तक महसूस किए गए

फ्रांस के भूकंप विज्ञानियों ने कहा है कि 2000 के दशक के बाद देश में इस तीव्रता का भूकंप आया है।

राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (National Network Renas) ने कहा है भूकंप की तीव्रता 5.3 रही।

मगर फ्रेंच सेंट्रल सीस्मोलॉजिकल ब्यूरो (French Central Seismological Bureau) ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई है।

यह झटके उत्तर में रेन्नेस (Rennes) और दक्षिण-पश्चिम में बोर्डो तक महसूस किए गए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker