अपराधियों ने युवक के जबड़े में मारी गोली, बांध के पास पड़ा था जख्मी, इसके बाद…

0
9
Sahibganj Dispute between two parties , three rounds of aerial firing
Advertisement

गढ़वा: गढ़वा में एक यवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई। वह बांध के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके युवक के जबड़े के नीचे गोली लगी थी।

घटना गढ़वा के लगमा गांव की है, जहां युवक घायल अवस्था में बांध किनारे पड़ा हुआ था। उसके जबड़े के नीचे गोली लगी हुई थी। युवक की पहचान सोनू ठाकुर 16 वर्ष के रूप में की गई है।

पुलिस कर रही है जांच

उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से एक पिस्तौल भी मिला है। बताया जा रहा है उसने पिस्तौल से आत्महत्या करने की कोशिश की है।

परिजनों के अनुसार उसने किसी ने उसे गोली मार कर पिस्तौल फेंक दी है, ताकि उसे आत्महत्या (Suicide) का रुप दे सके। पुलिस जांच कर रही है।