CM Siddaramaiah and DK Shivakumar meet over Breakfast : कर्नाटक में राजनीतिक खींचतान के बीच मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री DK शिवकुमार फिर साथ बैठे।
दोनों ने नाश्ते पर मुलाकात की और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पूर्व सांसद DK सुरेश और विधायक रंगनाथ भी मौजूद रहे।
किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी सरकार
सिद्धारमैया ने मीडिया से कहा कि अगर बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आती है, तो सरकार तैयार है और आक्रामक तरीके से जवाब देगी।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने सत्र के लिए पूरी रणनीति बना ली है और BJP-JDS के हर हमले का जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही किसानों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से सदन में उठाया जाएगा।
8 दिसंबर को सांसदों की बैठक बुलाई गई
मुख्यमंत्री ने बताया कि 8 दिसंबर को कर्नाटक के सांसदों की बैठक होगी, जिसमें उन मामलों को उठाया जाएगा जो केंद्र के पास लम्बे समय से अटके हुए हैं।
सिद्धारमैया ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को जरूरी जवाब देने से बच रही है, जो चिंताजनक है।
विपक्ष की हर चुनौती का सामना करने का भरोसा
DK शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने खुद CM को नाश्ते पर बुलाया था और बैठक सकारात्मक माहौल में हुई। उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जो मुद्दा लेकर आए, सरकार मजबूती से उसका सामना करेगी।
दिल्ली से साफ संकेत
जब पत्रकारों ने पूछा कि शिवकुमार कब CM बनेंगे, तो सिद्धारमैया ने कहा“इसका जवाब हाईकमान देगा।” पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सत्ता परिवर्तन को लेकर किसी बड़े बदलाव पर फिलहाल चर्चा नहीं हो रही है। संसद सत्र को देखते हुए डीके शिवकुमार को फिलहाल दिल्ली न जाने की सलाह दी गई है।




