भारत

केंद्र सरकार के अंतिरिम बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर फेरा पानी, AAP ने…

AAP Swati Maliwal on Interim Budget: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने गुरुवार को कहा कि 2024-2025 के अंतरिम बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया क्योंकि इसमें कोई कर रियायत नहीं दी गई है।

इस बार भी आम जनता की उम्मीदें धराशायी हो गईं

मालीवाल ने हिंदी में सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इस बार भी आम जनता की उम्मीदें धराशायी हो गईं। कोई कर रियायत नहीं, Petrol और Diesel की कीमतों में कोई कमी नहीं, महंगाई कम करने की कोई बात नहीं। महिलाओं की सुरक्षा और उनका उत्थान केवल कागजों पर।’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2024-25 के लिए लेखानुदान या अंतरिम बजट पेश करते हुए व्यक्तियों और Corporate जगत के लिए आयकर दरों के साथ-साथ सीमा शुल्क में कोई बदलाव नहीं करने का प्रस्ताव रखा।

सीतारमण ने अपने एक घंटे से भी कम समय के बजट भाषण में पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया जिन्होंने India को एक ‘नाजुक’ अर्थव्यवस्था से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था में बदल दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker