लिव-इन में थे आकांक्षा दुबे और समर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा, अब पुलिस समर सिंह…

आकांक्षा दुबे की मौत रविवार की सुबह सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी (Hotel Somendra Residency) के कमरा नंबर (Room Number) 105 में हुई थी

News Desk

वाराणसी: Bhojpuri Film की अभिनेत्री (Actress) आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। Actress की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आ गई है।

अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के मुताबिक, Post Mortem Report में बताया गया है कि लटकने की वजह से आकांक्षा की मौत हुई है।

लिव-इन में थे आकांक्षा दुबे और समर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा, अब पुलिस समर सिंह...- Akanksha Dubey and Samar were in live-in, this big revelation happened in the post mortem report, now police Samar Singh...

शरीर पर चोट के निशान नहीं

आकांक्षा ने वाराणसी में होटल के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) की थी। खबर मिलने के बाद शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया था।

अब Post Mortem की ये रिपोर्ट आ गई है, जिसमें मर्डर (Murder) की शंका नहीं जताई गई है। पुलिस ने बताया कि Actress की मौत फंंदे पर लटकने की वजह से हुई है। उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए।

लिव-इन में थे आकांक्षा दुबे और समर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा, अब पुलिस समर सिंह...- Akanksha Dubey and Samar were in live-in, this big revelation happened in the post mortem report, now police Samar Singh...

आकांक्षा पर मेंटल दबाव पड़ा

हालांकि पुलिस ने समर सिंह का हाथ होने का शक जताया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच (Prima Facie Investigation) में पाया गया है कि आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) और भोजपुरी सिंगर (Bhojpuri Singer) समर सिंह लिव इन रिलेशन (Relation) में थे।

दोनों वाराणसी के टकटकपुर इलाके में स्थित समर सिंह के मकान में साथ रहा करते थे। पुलिस ने संभावना जताई कि किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप (Break Up) हुआ होगा।

इस वजह से आकांक्षा डिप्रेशन (Depression) में आ गईं होंगी और उन्होंने Suicide का कदम उठाया होगा। पुलिस की मानें तो समर की वजह से आकांक्षा पर मेंटल दबाव पड़ा होगा।

लिव-इन में थे आकांक्षा दुबे और समर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा, अब पुलिस समर सिंह...- Akanksha Dubey and Samar were in live-in, this big revelation happened in the post mortem report, now police Samar Singh...

आकांक्षा को छोड़ने आया

पुलिस की कई टीमें आरोपी (Accused) समर सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार (Arrest) करने के लिए निकली हुई है। पुलिस अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि घटना वाली रात आकांक्षा समर सिंह के साथ हुए पार्टी (Party) में शामिल होने गई थीं।

लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि, होटल में रात लगभग 2:00 बजे आकांक्षा को एक शख्स (Person) छोड़ने आया था, जो 17 मिनट तक उनके साथ ही था। वो शख्स कौन था, क्यों आया था, इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस Person की कोई भूमिका नहीं थी। वो सिर्फ आकांक्षा को छोड़ने ही आया था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल 2 ही Accused प्रकाश में आए हैं संजय सिंह और समर सिंह, जिनकी तलाश टीम के द्वारा की जा रही है।

लिव-इन में थे आकांक्षा दुबे और समर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा, अब पुलिस समर सिंह...- Akanksha Dubey and Samar were in live-in, this big revelation happened in the post mortem report, now police Samar Singh...

पंखे के सहारे लटकता हुआ

आकांक्षा दुबे की मौत रविवार की सुबह सारनाथ थाना क्षेत्र के होटल सोमेंद्र रेजिडेंसी (Hotel Somendra Residency) के कमरा नंबर (Room Number) 105 में हुई थी।

आकांक्षा का शव उसके कमरे में पंखे के सहारे लटकता हुआ पाया गया था। मुंबई से लौटी आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने इसे Suicide मानने से इनकार कर दिया और हत्या का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के चर्चित गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर लगाया।

x