जॉब्स

सेना SSC टेक्निकल पदों के लिए करें आवेदन, 24 अगस्त तक करें आवेदन

Indian Army SSC Technical Bharti 2022: भारतीय सेना (Indian Army) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के जरिए SSC (टेक) – 60 पुरुष और SSCW (टेक) – 31 महिला की भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती का पाठ्यक्रम अप्रैल 2023 में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA), चेन्नई, तमिलनाडु में शुरू किया जाएगा।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 24 अगस्त, 2022 है।

सेना SSC टेक्निकल पदों के लिए करें आवेदन, 24 अगस्त तक करें आवेदन

यहां जानें जरूरी जानकरी

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 26 जुलाई, 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट: 24 अगस्त, 2022

वैकेंसी विवरण

भारतीय सेना SSC (टेक) – 60 पुरुष और SSCW (टेक) – 31 पाठ्यक्रम, अप्रैल 2023

पद: शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) 60 पुरुष (अप्रैल 2023) कोर्स

वैकेंसी की संख्या: 175

वेतनमान: 56100 – 1,77,500 / रुपये, स्तर 10

पद: शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) 31 महिला तकनीकी सिलेबस (अप्रैल 2023)
वैकेंसी की संख्या: 14

पद: SSC (डब्ल्यू) टेक और SSC (डब्ल्यू) (नॉन टेक) (नॉन यूपीएससी) (केवल रक्षा कर्मियों की विधवाएं)
वैकेंसी की संख्या: 02

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

चयन PET, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट (Interview and medical test) के आधार पर होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker