खेल

अतनु दास ने राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता

अहमदाबाद: ओलंपियन तीरंदाज (Olympian Archer) अतनु दास (Atanu Das) ने गुरूवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में पुरूष व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर तोक्यो ओलंपिक में मिली निराशा को पीछे छोड़ा।

तीरंदाजी से इतर भी बाते हों

तोक्यो में मिली निराशा के बाद अतनु छुट्टियों पर चले गये और पत्नी दीपिका कुमारी से परिवार बढ़ाने के बारे में बात की ताकि जीवन में तीरंदाजी से (Archer) इतर भी बाते हों।

6-4 से हराकर पहला स्थान प्राप्त किया

पश्चिम बंगाल के इस तीरंदाज ने (Archer) अपनी ट्रेनिंग में बदलाव किया जिसका फायदा उन्हें यहां मिला। उन्होंने फाइनल में सेना के गुरचरण बेसरा को 6-4 से हराकर पहला स्थान प्राप्त किया।

मिश्रित युगल स्पर्धा में पहला स्थान शामिल

हरियाणा ने बाकी स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपनी झोली में डाले और रिकर्व स्पर्धा में दबदबा बनाया जिसमें पुरूष और महिला टीम, महिला व्यक्तिगत और मिश्रित युगल स्पर्धा में पहला स्थान शामिल रहा।

हरियाणा की महिला टीम ने शूटआउट में झारखंड को हराया जबकि पुरूष टीम को फाइनल में सेना से वॉकओवर मिला।

स्वर्ण पदक से खाता खोला

संगीता ने झारखंड की अनिष्का कुमारी सिंह को व्यक्तिगत फाइनल में हराकर रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक से (Gold Medal) खाता खोला।

शूटआउट में हराकर स्वर्ण पदक

आकाश और भजन कौर की मिश्रित युगल जोड़ी ने फिर महाराष्ट्र के गौरव लांबे और चारूता कमालापुर की जोड़ी को शूटआउट में हराकर स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker