बिहार

बकरीद को लेकर बिहार में अलर्ट

पटना: बकरीद को लेकर बिहार पुलिस की विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक ने जिलों को अलर्ट किया है। इस संबंध में सभी एसएसपी/एसपी को पत्र भेजा है।

सभी थानेदारों को विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने व चौकसी बढ़ाने को कहा है।

साथ ही मुजफ्फरपुर के करजा, कांटी, बोचहां थाना और तुर्की ओपी क्षेत्र को अतिसंवेदनशील थाना व ओपी क्षेत्र बताते हुए विशेष निगरानी बरतने को कहा है।

अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश के आलोक में एसएसपी जयंतकांत ने संबंधित थानेदारों और ओपी प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है।

21 जुलाई को बकरीद पर्व संभावित है। लॉकडाउन में ढील के बाद सार्वजनिक जगहों पर आमजनों की भीड़ बढ़ गयी है।

इसकी आड़ में असामाजिक तत्वों और इससे जड़ी गतिविधियों के लोग सक्रिय हो गए हैं। वे विधि-व्यवस्था और शांति के माहौल को बिगाड़ सकते हैं।

इसको लेकर विशेष शाखा ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को अलर्ट किया है। मुजफ्फरपुर में करजा, कांटी, बोहचां और तुर्की को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा है।

यह पहला मौका है जब विशेष शाखा ने किसी खास थाना क्षेत्र में संवेदनशील गतिविधि को लेकर जिला पुलिस को सतर्क किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker