बिहार

भगहर इलाके में पहुंचा जंगल से भटका हाथी, गांव में दहशत

बिहार (Bihar ) से सटे भगहर (Bhaghar ) इलाके में बीती रात जंगल से भटक कर एक हाथी पहुंच गया। अचानक गांव में हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में अफ़रा-तफ़री मच गई।

Elephant Strayed From the Forest : बिहार (Bihar ) से सटे भगहर (Bhaghar ) इलाके में बीती रात जंगल से भटक कर एक हाथी पहुंच गया। अचानक गांव में हाथी के आ जाने से ग्रामीणों में अफ़रा-तफ़री मच गई।

हालांकि मामले की सूचना पाकर भगहर पहुंचे वन विभाग (Forest Department) की टीम ने मोर्चा संभाला।

वनरक्षी पंकज कुमार ने बताया कि झुंड से बिछड़ कर हाथी गांव में पहुंचा है। फिलहाल एक हाथी (Elephant ) को देखा गया है जो बिहार के जंगल से आया हुआ है।

देर रात तक हाथी का भय भगहर वासियों में बना रहा। देर रात Forest Department ने दावा किया कि हाथी को कोडरमा क्षेत्र में भेज दिया गया है।

वहीं देर शाम उसी हाथी को रामपुर पंचायत के सरधवाटांड़ स्थित सुभाष प्रसाद में घर के आसपास देखा गया। हाथी की सूचना मिलते ही वृंदा, रामपुर, कोरियाडीह, नवादा, करमा आदि गांवो में दहशत का माहौल है।

इधर वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए जंगल से सटे ग्रामीणों से आग्रह किया है कि फिलहाल किसी भी परिस्थिति में जंगल जाने से बचें। Forest Department की टीम हाथी को रेस्क्यू किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक हाथी से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker