झारखंड

देवघर में BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 23-24 जनवरी को होगी

रांची: प्रदेश BJP के कार्यसमिति (Working Committee) की दो दिवसीय बैठक 23 और 24 जनवरी को देवघर में होगी।

प्रदेश अध्यक्ष और MP दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक मैहर रिसॉर्ट, देवघर (Deoghar) में आयोजित होनी है।

23 जनवरी को सुबह 10 बजे प्रदेश पदाधिकारी की बैठक शुरू होगी।

दोपहर 2.30 बजे कार्यसमिति का विधिवत उद्घाटन (Inauguration) होगा। अगले दिन 24 जनवरी की दोपहर 12 बजे इसका समापन होगा।

 

देवघर में BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 23-24 जनवरी को होगी- BJP State Working Committee meeting will be held in Deoghar on January 23-24

महामंत्री कर्मवीर सिंह 21 जनवरी से देवघर में जमे हुए हैं

इसी दिन बैठक के समापन के पूर्व राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किए जाएंगे। बैठक में विधायक दल के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi), प्रदेश प्रभारी एवं सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी (Nagendra Tripathi) और अन्य प्रमुख नेताओं का मार्गदर्शन पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलेगा।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर पार्टी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह (Karmaveer Singh) 21 जनवरी से Deoghar में जमे हुए हैं।

साथ ही प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहु के अलावा बालमुकुंद सहाय, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी उनके साथ सारी व्यवस्थाओं को फाइनल करने में लगे हैं।

मैहर रिसॉर्ट में करीब 500 पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के लिए जरूरी इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker