झारखंड

अधूरे बने घर में मिली महिला की जली हुई डेड बॉडी, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए…

डेड बॉडी बोकारो जिला अंतर्गत तेनुघाट थाना क्षेत्र के उलगड़ा पंचायत के पूर्णाडीह टोला के मेन रोड़ के किनारे बने रायमुनि देवी के अधूरे घर में मिली है।

Bokaro Dead Body: अधूरे बने घर में महिला की अधजली डेड बॉडी (Dead Body) मिलने के बाद सनसनी फैल गई।

डेड बॉडी बोकारो जिला अंतर्गत तेनुघाट थाना क्षेत्र के उलगड़ा पंचायत के पूर्णाडीह टोला के मेन रोड़ के किनारे बने रायमुनि देवी के अधूरे घर में मिली है।

जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया है। बेरमो SDPO वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टि से हत्या प्रतीत हो रहा है।

साक्ष्य छुपाने के लिए कहीं से हत्या (Murder) कर यहां लाकर शव छुपा दिया है और उसे आग से जला दिया है। छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तथा अनुसंधान के बाद कुछ पता चल पाएगा।

बताया जाता है कि पहले गृह स्वामी राय मुनि ने पंचायत के मुखिया अरबिंद मुर्मू को सूचना दी। मुखिया ने तेनुघाट थाना प्रभारी अजित कुमार को जानकारी दी।

घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तब तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वह गुलाबी कलर की समीज और काले रंग की लैंगिग पहनी हुई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker