झारखंड

झारखंड : शादी तो हो गई, मगर दूल्हा-दुल्हन को नहीं मिल रही घर में घुसने की इजाजत, अब…

मामला बोकारो (Bokaro) के पेटरवार थाना (Petarwar Police Station) क्षेत्र की मायापुर पंचायत का है। दूल्हा दुल्हन ने पहले पेटरवार थाना की पुलिस से गुहार लगाई

बोकारो : झापो मांझी और मालती कुमारी के बीच सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इसके बाद जून में रजरप्पा (Rajarappa) स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर (Maa Chinnamastika Temple) में उनकी शादी (Marriage) तो हो गई, लेकिन अब उन्हें घरवाले घर में घुसने की इजाजत नहीं दे रहे हैं।

मामला बोकारो (Bokaro) के पेटरवार थाना (Petarwar Police Station) क्षेत्र की मायापुर पंचायत का है।

अब मामला पहुंचा महिला थाने

दूल्हा दुल्हन ने पहले पेटरवार थाना की पुलिस से गुहार लगाई। मामले को सुलझाते हुए दोनों को घर भेज दिया गया।

फिर भी झापो के बड़े भाई राजेश किस्कू ने घर में घुसने से मना कर दिया। तब जाकर दोनों ने बेरमो महिला थाना की शरण ली।

बुधवार को महिला थाना प्रभारी ज्योति कुमारी ने महिला पुलिस बल के साथ राजेश किस्कू व उनकी पत्नी से जानकारी ली।

कहा कि इस मामले में थाना बुलाकर दोनों को समझाया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker