भारत

एयरपोर्ट पर बम होने की खबर से मचा हड़कंप, कॉल करने वाला गिरफ्तार

Bomb in Indira Gandhi International Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर मंगलवार को बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।

पुलिस उपायुक्त (IGI Airport) उषा रंगनानी ने कहा कि सुबह 5.15 के बीच जब फ्लाइट दिल्ली से Kolkata जाने वाली थी, तभी किसी ने फोन कर एयरपोर्ट परिसर में बम होने की सूचना दी।

वहीं, DCP ने कहा कि इस सूचना के बाद जांच पड़ताल की गई। जांच में सामने आया कि यह कॉल फर्जी था। हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और हर अप्रिय स्थिति से निपटने की रूपरेखा तय कर ली गई थी।

DCP ने कहा, “IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच का सिलसिला तेज कर दिया गया है।”

बता दें कि हाल ही में 20 वर्षीय एक शख्स ने IGI एयरपोर्ट परिसर पर बम होने की सूचना दी थी, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं, इस घटना के बाद अब एक बार फिर से फर्जी कॉल कर Airport Complex पर बम होने की सूचना दी गई।

आरोपी की पहचान कुशाग्र अग्रवाल के रूप में हुई है, जो कि दिल्ली के जनकपुरी इलाके का रहने वाला है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker