झारखंड

जमशेदपुर में दो लोगों की जान लेने वाले सांड की मौत

जमशेदपुर: जिले में सांड (Bull) के हमले से दो लोगों की दर्दनाक मौत (Painful Death) हो गई थी। दोनों व्यक्तियों के शव (Dead Body) एक-दूसरे से थोड़ी दूर पड़े थे।

घटना स्थल पर लगे CCTV में यह खौफनाक मंजर कैद हुआ है। Video रोंगटे खड़े करने वाला है। सांड़ को काबू में करने के लिए डॉक्टरों (Doctors) की टीम ने उसे इंजेक्शन दिया था, जिसकी मौत हो गई।

जांच के लिए टीम गठित की गई

वहीं आक्रोशित सांड़ को काबू करने के लिए Tata Steel Zoo के डॉक्टरों ने उसे बेहोशी का Injection दिया था, जिसकी देर रात 2 बजे मौत हो गई।

मामले को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी (Animal Husbandry Officer) सुरेंद्र कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की निगरानी में देर रात सांड ने दम तोड़ दिया।

जांच के लिए टीम गठित की गई है जिसमें चार लोगों शामिल हैं। जो सांड का पोस्टमार्टम (Post Mortem) करेगी। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत का असली कारण क्याह है।

उन्होंने कहा आक्रोशित सांड़ को शांत करने के लिए इंजेक्शन के माध्यम से दवा दी गई थी. होश में आने के बाद उसके तनाव में आ जाने के कारण मौत हुई होगी।

बता दें कि आस-पास मौजूद लोग Bull को पत्थर मारकर भगाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वो भाग नहीं रहा था। कड़ी बड़ी मशक्कत के बाद आवारा सांड को पकड़ा गया और उसे Injection न दिया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker