झारखंड

हजारीबाग में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौत

घायलों में तीन की हालत गंभीर है। बस में 30 श्रद्धालु सवार थे

हजारीबाग: जिले के चौपारण के जीटी रोड के पिपरा के पास रविवार तड़के 3.30 बजे बिहार के जहानाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर रजरप्पा मंदिर जा रही थी बस पलट गई,(Bus Overturned)  जिसमें एक की मौत (Death) हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

घायलों में तीन की हालत गंभीर है। बस में 30 श्रद्धालु (30 Devotees) सवार थे।

बताया गया है कि जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धामकपुर गांव से सभी श्रद्धालु बस (BR 25 PS 1455) में सवार रजरप्पा मंदिर (Rajarappa Temple) में पूजा करने जा रहे थे।

हजारीबाग में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौत-Bus full of devotees overturned in Hazaribagh, one dead

पिपरा के पास पलट गयी बस

इस बीच चौपारण के जीटी रोड के पिपरा (Pipra of GT Road) के पास बस पलट गयी। हादसे में सिकंदर कुमार (20) की मौत हो गयी जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

घायलों में संजू देवी (40), जीतू कुमार (10), यशोमती देवी (60), शुभम कुमार (10), वर्षा कुमारी (10), गांगो देवी (45), लीला देवी (45), रूबी देवी (32), लालागोप (60), विंदेश्वर गोप (65) हैं।

घायलों में कुछ को प्राथमिक इलाज (First Aid) के बाद अन्य अस्पताल रेफर किया गया है। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही सिकंदर कुमार की मौत हो गई।

बस मालिक मंटू प्रसाद की बहन संजू देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल (Barhi Sub-Divisional Hospital) में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद रांची रेफर किया गया है।

हजारीबाग में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौत-Bus full of devotees overturned in Hazaribagh, one dead

बस में महिला-पुरुष व बच्चे सहित करीब 30 लोग सवार

बताया जा रहा है कि बिहार के जहानाबाद घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत धामकपुर के निवासी मंटू प्रसाद ने सेकंड हैंड बस (Second Hand Bus) खरीदा था।

हजारीबाग में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक की मौत-Bus full of devotees overturned in Hazaribagh, one dead

उनके बेटे कौशल कुमार ने बताया कि बस का पूजा करवाने के लिए रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ रामगढ़ में स्थित रजरप्पा मंदिर (Rajarappa Temple) जा रहे थे। बस में महिला-पुरुष व बच्चे सहित करीब 30 लोग सवार थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker