टेक्नोलॉजी

जल्द बाजार में आएगा 100 रुपये का नोट, न फटेगा, न कटेगा और न ही गलेगा

नई दिल्ली: बहुत जल्द आपकी जेब में 100 रुपये का चमचमाता नया नोट रहेगा। 100 रुपये के इस नए नोट के बारे बताया गया हैं कि यह न तो फटेगा, न कटेगा और न ही पानी में गलेगा।

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 100 रुपये के वार्निश लगे नोट जारी करने की तैयारी में है।

आरबीआई इसतरह के 1 अरब नोट छाप रहा है। वार्निश लगे नोट उतारने के पीछे वजह नोटों को टिकाऊ और सुरक्षित बनाना है।

हालांकि, अभी इस ट्रायल के आधार पर जारी किया जाएगा।फील्ड ट्रायल सफल रहने के बाद वार्निश लगे नोट बाजार में उतारे जाएंगे और पुराने नोट धीरे-धीरे सिस्टम से बाहर कर दिए जाएंगे।

बता दें कि इस वक्त बाजार में बैंगनी रंग का 100 रुपये के नोट पहले से मौजूद हैं।

आरबीआई अब वार्निश लगे 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा। यह नोट बैंगनी रंग का ही होगा। नए 100 रुपये के नोट की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह किसी भी तरह खराब नहीं होगा।

हजार बार मोड़ने के बाद भी यह नोट कटेगा, फटेगा नहीं। 100 रुपये के नए नोट पर पानी का भी असर नहीं होगा, क्योंकि इन नोटों पर वार्निश पेंट चढ़ा होगा।

मौजूदा नोट जल्दी खराब हो जाते हैं। ये जल्दी कट-फट जाते हैं या मैले हो जाते हैं। यह नोट भी गांधी सीरीज का ही नोट होगा।

इसकी डिजाइन भी बिल्कुल मौजूदा नए नोट की तरह होगी। वार्निश वाला नया नोट मौजूदा नोट के मुकाबले दोगुना टिकाऊ होगा।

वार्निश चढ़े नए नोट की उम्र करीब 7 साल होगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक को 100 रुपये के मूल्य वाले एक अरब वार्निश लगे नोट छापने की मंजूरी दे चुकी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker