झारखंड

कैश कांड: कांग्रेस के 3 विधायकों की बढी मुश्किलें, ईडी ने भेजा समन

रांची: कैश कांड में कोलकाता में गिरफ्तार हुए कांग्रेस के तीनों विधायकों की मुश्किलें बढ़ गई है। ईडी ने तीनों को समन भेजा है। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप और डॉ इरफान अंसारी को ईडी ने सम्मन भेजा है. विधायक इरफान अंसारी को 13 जनवरी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। जबकि राजेश कच्छप को 16 जनवरी और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को ईडी ने रांची जोनल ऑफिस में बुलाया है।

ईडी ने मनी लॉड्रिंग का बनाया आरोपी

ईडी ने इस मामले में तीनों विधायकों को मनी लांड्रिंग का आरोपी बनाया है। इन तीनों विधायकों को जुलाई 2022 में हावड़ा में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब 48 लाख रुपये बरामद किए थे। तीनों विधायकों की गिरफ्तारी बाद कांग्रेस पार्टी के विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में 31 जुलाई को जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल पर लगभग दो माह पहले जांच शुरू की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker