झारखंड

पेपर लीक मामले पर बजट सेशन के तीसरे दिन भी जमकर हंगामा, CBI जांच…

Budget Session 3rd Day: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) परीक्षा पेपर लीक को लेकर राज्य विधानसभा में मंगलवार को बजट सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने इसकी CBI जांच की मांग को लेकर सदन के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही BJP विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गये। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह आखिरी बजट सत्र (Budget Session) है। पहले दिन से युवाओं के लिए हम सब पेपर लीक की जांच की मांग कर रहे हैं। सरकार इस पर गंभीर नहीं है। JSSC-CGL का मामला युवाओं के भविष्य से जुड़ा है।

सरकार इस मामले की लीपापोती में जुटी है। सरकार पेपर लीक कराने के मामले में संलिप्त है। राज्य के युवा सब समझ रहे हैं।

भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पूरा राज्य जानना चाहता है कि अलग झारखंड बनने के बाद भाजपा के शासन काल में JPSC घोटाला हुआ, उसकी जांच CBI से कराई गई थी, उसका हश्र क्या हुआ?

विनोद सिंह ने कहा कि अगर सरकारों का संरक्षण नहीं हो, तो ऐसे मामलों की जांच के लिए एक दरोगा ही काफी है। ये मामला गंभीर है। इसकी जांच शीघ्र पूरी होनी चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker