करियरभारत

CBSE की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी। हालांकि, पिछले साल के 99.37 प्रतिशत के मुकाबले इस साल 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

CBSE ने पिछले साल विशेष आकलन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किए थे क्योंकि COVID-19 महामारी के कारण परीक्षाएं नहीं करायी जा सकी थीं। लेकिन इस बार परीक्षाएं (Exams) दो सत्रों में आयोजित की गयीं।

CBSE ने कहा कि 2020 में पास प्रतिशत 88.78 फीसदी था जबकि 2019 में यह 83.40 फीसदी था।

बोर्ड ने इस साल भी मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की है। वह 2020 से मेरिट लिस्ट (Merit List) जारी नहीं कर रहा है जब महामारी के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे।

द्वितीय सत्र के अंकों को 70 प्रतिशत महत्व दिया गया

कुछ छात्रों और स्कूलों ने दावा किया कि उन्हें आधिकारिक घोषणा (Official Announcement) से काफी पहले नतीजे मिल गए थे।

इस साल 94.54 प्रतिशत लड़कियों (Girls) ने परीक्षा पास की है जबकि 91.25 प्रतिशत लड़के (Boys) सफल हुए हैं। Transgender विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा।

कुल 33,432 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है जबकि 1,34,797 छात्रों ने 90 फीसदी अंक हासिल किए। साथ ही कुल 67,000 छात्रों को पूरक आया है।

CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड समिति ने समिति की सिफारिशों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया।

सिफारिशों को स्वीकार करने का फैसला किया गया और प्रथम सत्र के अंकों को 30 प्रतिशत का महत्व तथा द्वितीय सत्र के अंकों को 70 प्रतिशत महत्व दिया गया। Practical Paper (व्यावहारिक परीक्षा) के लिए भी दोनों सत्रों में इसी तरीके से अंकों को महत्व दिया गया है।’’

जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और उसके 98.93 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास कर ली। इसके बाद केंद्रीय तिब्बत स्कूल प्रशासन (CTSA) द्वारा संचालित स्कूलों के 97.96 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, केंद्रीय विद्यालयों के 97.04 प्रतिशत, सरकार द्वारा सहायता प्राप्त स्कूलों के 94.81 प्रतिशत, सरकारी स्कूलों के 93.38 प्रतिशत और निजी स्कूलों के 92.20 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker