करियरझारखंड

CBSE ने की 10वीं, 12वीं Term-1 Exam की डेटशीट जारी, जानें परीक्षा की खास बातें

बोर्ड द्वारा परीक्षा के बाद छात्रों को उनके अंक बताए जाएंगे

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी की है। CBSE कक्षा 10 के छात्रों की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक चलेंगीं।

वहीं कक्षा 12 के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 01 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। 12वीं कक्षा में 19 मुख्य विषयों की ही परीक्षा होगी जबकि कक्षा 10 में 7 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी।

CBSE टर्म-1 परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में कम अंक आने के बाद न तो कंपार्टमेंट देना होगा और ना ही टर्म-1 की परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी।

बोर्ड द्वारा परीक्षा के बाद छात्रों को उनके अंक बताए जाएंगे। इसकी जानकारी सीबीएसई ने सभी स्कूलों को दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से CBSE डेट शीट 2021 पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

CBSE बोर्ड परीक्षा की खास बातें

– 90 मिनट की होगी परीक्षा
– 50 फीसदी सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे
– परीक्षा 11.30 से शुरू होगी
– स्कूल 11 बजे तक ही चलेंगे
– प्रश्न पढ़ने को 20 मिनट मिलेगा
– टर्म-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा
– टर्म-1 और टर्म-2 का प्रैक्टिकल अलग-अलग होगा
– परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा बताया जायेगा अंक
– टर्म-2 की परीक्षा मार्च से अप्रैल तक ली जायेगी

CBSE कक्षा 12 Term-1 परीक्षा का कार्यक्रम-

Image

Image

CBSE कक्षा 10 Term-1 परीक्षा का कार्यक्रम-

Image

Image

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker