झारखंड

झारखंड : बाराती ओडिशा से लेकर आए थे बुंदिया-मूड़ी, खाते ही बाराती पहुंच गए अस्पताल

मामला गुआ थाना क्षेत्र के के कैलाशनगर बकल हटिंग का है

चाईबासा: विवाह समारोह में आए लोग फूड प्वॉयजनिंग (Food Poisoning) के शिकार हो गए हैं। बीमार होने वालों में 12 बच्चे और दो व्यस्क हैं।

यह मामला गुआ थाना क्षेत्र के के कैलाशनगर बकल हटिंग का है। सभी बीमार लोगों को आनन-फानन में सेल की गुआ अस्पताल में भर्ती किया गया है और इनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि मैगनीज लेबल निवासी मुन्ना तांती नामक शख्स के घर ओडिशा के होड़दिया गांव से बारात आई थी।

खाने के बाद ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी

शादी समारोह के लिए बनाए गए भोजन को बाराती और शराती ने खाया। भोजन खाने के बाद किसी को कुछ नहीं हुआ, लेकिन बताया जा रहा हैकि बाराती अपने साथ बुंदिया और मूड़ी लेकर आए थे।

इसे खाने के बाद ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी। इसका सेवन करते ही सभी को उल्टी, लूज मोशन शुरू हो गया।

अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार अमन ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति अब पहले से बेहतर है। जल्द ही सभी को रिलीज कर दिया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker