झारखंड

आदिवासी छात्रावास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धूमधाम से मनाया सरहुल पर्व

रांची: CM Hemant Soren शुक्रवार को सरहुल त्योहार (Sarhul Festival) पर आदिवासी ब्वायज हॉस्टल (Adivasi Boys Hostel) पहुंचे। वे मांदर की थाप पर झूमे और लोगों को भी झूमाया। साथ ही उन्होंने सभी को सरहुल की बधाई दी।

आदिवासी छात्रावास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धूमधाम से मनाया सरहुल पर्व Chief Minister Hemant Soren celebrated Sarhul festival with pomp in tribal hostel

सरहुल प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि हर तरफ हर्ष, उत्साह और जश्न का माहौल। सदियों से चली आ रही यह परंपरा बताती है कि प्रकृति पर्व सरहुल का आदिवासी समाज (Tribal Society) में कितनी अहमियत है।

Sarhul सिर्फ एक त्योहार नहीं है। यह प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि छात्रावासों (Hostels)को सुसज्जित और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का सरकार ने निर्णय लिया है।

आदिवासी छात्रावास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धूमधाम से मनाया सरहुल पर्व Chief Minister Hemant Soren celebrated Sarhul festival with pomp in tribal hostel

छात्रावासों के जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू हो चुका है। इस कड़ी में आदिवासी छात्रावास को भी नया आयाम देने की कार्य योजना बन चुकी है।

यहां बच्चे और बच्चियों के लिए अलग-अलग मल्टी स्टोरी छात्रावास (Multi Storey Hostel) बनेंगे, जहां पढ़ाई करने वाले 500 लड़के और 500 लड़कियों के रहने की मुकम्मल व्यवस्था होगी।

आदिवासी छात्रावास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धूमधाम से मनाया सरहुल पर्व Chief Minister Hemant Soren celebrated Sarhul festival with pomp in tribal hostel

उन्होंने रांची वीमेंस कॉलेज (Ranchi Women’s College) के साइंस और आर्ट्स ब्लॉक (Science and Arts Block) के जीर्णोद्धार (Restoration)करने की घोषणा की।

आदिवासी छात्रावास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धूमधाम से मनाया सरहुल पर्व Chief Minister Hemant Soren celebrated Sarhul festival with pomp in tribal hostel

सरना और मसना स्थलों को किया जा रहा संरक्षित

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरना और मसना स्थल आदिवासियों की आस्था से जुड़ा है। इसे संरक्षित रखने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है।

उन्होंने लोगों से कहा कि सामाजिक धरोहरों (Social Heritage) को अक्षुण्ण रखने में समाज को भी जिम्मेदारी निभानी होगी।

सरकार के प्रयास और आपके योगदान से हम अपने सामाजिक -धार्मिक धरोहर को अलग पहचान दे सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker