हेल्थ

Child Care : शिशु की अच्छी सेहत है जरूरी, अपनाए स्वच्छता के ये नियम

शिशु की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है, स्वच्छता से जुड़े यह नियम

Child Care: बच्चों की इम्यूनिटी (Immunity) काफी कमजोर होती है। ऐसे में माता-पिता को उनकी सेहत बनाए रखने के लिए साफ-सफाई (Cleanliness) से जुड़ी कई बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।

माता-पिता की छोटी सी भूल शिशु (Child) की सेहत पर भारी पड़ सकती है, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर कौन से हैं वो स्वच्छता से जुड़े नियम जिन्हें हर माता-पिता को ध्यान रखना चाहिए।

Child Care: Good health of the baby is important, follow these rules of hygiene

शिशु की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है, स्वच्छता से जुड़े यह नियम

1.समय पर बदले Diaper

Child Care: Good health of the baby is important, follow these rules of hygiene

ज्यादा देर तक एक ही डायपर में रहने से शिशु की त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं।ऐसे में माता पिता को चाहिए कि वो समय-समय पर बच्चे का डायपर बदल दें।ऐसा करने से न सिर्फ बच्चे की स्किन सुरक्षित रहेगी बल्कि बच्चा बैक्टीरिया और जर्म्स दोनों की चपेट से दूर रहेगा।

2. शिशु को रोज नहलाएं

Child Care: Good health of the baby is important, follow these rules of hygiene

शिशु को नहलाना जरूरी होता है, ऐसे में वे ना किसी जर्म्स की चपेट में आ सकते हैं और ना ही किसी बैक्टीरिया के। अक्सर बच्चे खेलते वक्त या खाते वक्त खुद को गंदा कर लेते हैं।ऐसे में इस गंदगी को दूर करने के लिए नहाना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इससे अलग यदि बच्चा 3 से 4 महीने का है तो बच्चे के तौलिये को भी बदलें।

3. सामान की क्लीनिंग जरूरी

Child Care: Good health of the baby is important, follow these rules of hygiene

अक्सर बच्चे अपने सामान के साथ खेलते हुए नजर आते हैं। लेकिन अगर उन्हीं सामानों पर बैक्टीरिया और जर्म्स चिपके हो तो क्या हो।ऐसे में बच्चे की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे के सामान को भी साफ और गर्म पानी से धोकर रखें। इससे अलग यदि आपका बच्चा फर्श पर खेल रहा है तो ऐसे में जमीन को भी अच्छे से साफ करें।

4. नाखून रखें छोटे

Child Care: Good health of the baby is important, follow these rules of hygiene

बच्चों के नाखून अगर लंबे हों तो वो शिशु को संक्रमित करने के साथ उन्हें चोट भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि वो शिशु के नाखूनों को साफ रखने के साथ समय-समय पर काटते रहें।ऐसा करने से वो बैक्टीरिया संक्रमण के साथ खुद को चोट पहुचाने से भी बच जाएंगे।

5. बच्चे के पास हाथ धोकर जाएं

छोटे बच्चों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, ऐसे में हाथों में लगे जर्म्स और बैक्टीरिया की चपेट में शिशु जल्दी आ जाते हैं और उन्हें फ्लू या अन्य संक्रमण जल्दी घेर लेते हैं। ऐसे में बच्चे को गोद में लेने से पहले अपने हाथों को साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक साफ करें।

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है। इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें।आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें।

यह भी पढ़ें: Horoscope: किन राशियों को सावधानियां बरतने की जरूरत, किस की परेशानियां होगी खत्म, जाने आज का Rashifal

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker