बिजनेस

Post Office के इस Scheme से बच्चों के भविष्य होंगें सुरक्षित, मिलेंगे इतने हजार रुपये महीने

अगर आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो यह पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए बेस्ट हो सकती है

Post Office Scheme: सिक्योर मुनाफा के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम बेस्ट है। पोस्ट ऑफिस की MIS एक ऐसी सेविंग स्कीम है जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर हर महीने इंटरेस्ट के रूप में इसका फायदा लिया जा सकता है।

अगर आप अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो यह पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए बेस्ट हो सकती है।

पोस्ट ऑफिस (post office) में आप सिंगल या जॉइंट दोनों के रूप में खुलवाकर इस स्कीम का फायदा लिया जा सकता है। आप अपने अकाउंट में 3.50 लाख रुपया जमा कराने जा रहे हैं तो,ब्याज दर से प्रति माह आपको 1925 रुपये शुल्क प्राप्त होना शुरु हो जाता है। इस हिसाब से सालाना 25,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

With this scheme of Post Office, children's future will be safe, you will get so many thousand rupees a month

ब्याज दर

अगर आप 2 लाख रुपये जमा करने जा रहे हैं तो, ब्याज दर से आपको प्रति माह आपको 11,00 रुपये मिल जाते हैं। 5 साल बाद कुल ब्याज 66000 रुपए तक पहुंच जाता है। मूलधन (Principal amount) समेत आपको पैसा वापस भी मिलना शुरु हो जाता है।

उठाएं फायदा

देशभर के किसी भी पोस्ट ऑफिस में आप अपना खाता खुलवाना होता है।

इस खाते का मिनिमम बैलेंस हजार रुपए है,जो आप को मेंटेन करके रखना अहम माना जा रहा है।

आप अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपया जमा करना अहम माना जा रहा है।

अभी जो ब्याज आपको इस स्कीम के अंतर्गत मिलेगा, वह 6.6 % पहुंच जाता है।

किसी के भी नाम से यह अकाउंट खुलवा सकते है.यदि आप अपने बच्चों के नाम पर यह अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो उसकी उम्र 10 साल से ज्यादा होना अहम होता है।

इस स्कीम (scheme) की मैच्योरिटी 5 वर्ष की है। इसके बाद आप इसे बंद भी कराया जा सकता है

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker