बिहार

CM नीतीश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा

पटना: देश में आज 74 वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है। इसी मौके पर पटना (Patna) समेत पूरे बिहार (Bihar) में भी जश्न का माहौल है।

पटना में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में आयोजित किया गया है।

CM नीतीश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा CM Nitish hoisted the tricolor on Republic Day

नीतीश कुमार ने अपने आवास पर झंड़ा फहराया

इसी कड़ी में बिहार के CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने आवास पर झंड़ा फहराया। इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) देश के सैन्य कौशल, सांस्कृतिक विविधता और कई अन्य अनूठी पहलों का गवाह बनेगा।

CM नीतीश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा CM Nitish hoisted the tricolor on Republic Day

लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मां सरस्वती की करते आराधना

इस मौके पर CM ने कहा कि गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी-सरस्वती पूजा (Basant Panchami-Saraswati Puja) के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर Basant Panchami तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा आराधना करते हैं।

CM नीतीश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा CM Nitish hoisted the tricolor on Republic Day

CM ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी हार्दिक बधाई

आप सभी पारस्परिक सौहार्द्र (Interpersonal Harmony) के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पर्व को मनाएं।

मेरी कामना है कि यह पर्व राज्य में सुख, शांति और समृद्धि लाए तथा ज्ञान का प्रकाश फैलाए। CM ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

CM नीतीश ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा CM Nitish hoisted the tricolor on Republic Day

मौके पर CM ने बिहार (Bihar) के मधुबनी की सुभद्रा देवी जी को कला के क्षेत्र में, नालंदा (Nalanda) के कपिल देव प्रसाद को कला के क्षेत्र में तथा पटना के आनंद कुमार को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान (Significant Contribution) के लिए पद्म श्री सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker