बिहार

जहानाबाद में 1 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार हुआ CO

पटना/जहानाबाद: बिहार (Bihar) के जहानाबाद जिले में गुरुवार सुबह काको के अंचल अधिकारी Dinesh Prasad को निगरानी की टीम (Monitoring Team) ने जहानाबाद स्थित गांधी नगर मोहल्ले में एक लाख रुपये घूस (Bribe) की रकम लेते हुए गिरफ्तार (Arrested) किया है।

जमीन की दाखिल खारिज के नाम पर मांगी जा रही थी घूस

काको सीओ दिनेश प्रसाद जमीन की दाखिल खारिज (Dismissal of the Land) के नाम पर एक लाख घूस (Bribe) की रकम ले रहे थे। शिकायतकर्ता (Complainant) ओएना गांव के रहने वाले राहुल कुमार ने बताया कि मेरा एक बीघा जमीन का दाखिल खारिज (Dismissal of the Land) करने के एवज में वह हमसे एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जिसको लेकर पिछले वह कई महीनों से हमें दौड़ा रहे थे।

इन बातों से परेशान (Disturbed ) होकर हमने इसकी सूचना निगरानी विभाग (Monitoring Department) को दी और तब यह जाकर बड़ी कार्रवाई (Big Action) हुई है।

इन दिनों जमीन की दाखिल खारिज (Dismissal of Land) के नाम पर घूस लेने (Taking Bribe) का खेल चल रहा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker