हेल्थ

काली लहसुन से करें Diabetes Control, जानें इसके अनेक फायदे

Health Benefits Of Black Garlic : काली लहसुन आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार काली लहसुन का नियमित सेवन करने से सेहत से जुड़े कई फायदे मिलते हैं।

Health Benefits Of Black Garlic : काली लहसुन आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

वैसे तो काला लहसुन भी सफेद लहसुन के जैसा ही होता है।‌‍ इसे भी फर्मेंटेशन के द्वारा तैयार किया जाता है।

सफेद लहसुन के मुताबिक काली लहसुन कम तिखी होती है। लेकिन इसमें पोषक तत्व ज्यादा पाए जाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार काली लहसुन का नियमित सेवन करने से सेहत से जुड़े कई फायदे मिलते हैं।

5 Impressive Health Benefits of Black Garlic

आइए जानते हैं काली लहसुन के फायदों के बारे में।

अल्जाइमर

आज के समय में अल्जाइमर जैसी समस्याएं एक आम बात है।

अल्जाइमर को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक, ऐसे पहचानें - alzheimer disease dementia symptoms and cure tpra - AajTak

भागदौड़ भरी जिंदगी, खराब लाइफस्टाइल और खानपान के साथ-साथ तनाव की समस्या, इन सब समस्याओं से बचने के लिए आप काले लहसुन का सेवन कर सकते हैं।

Diabetes Control

5 ways to keep diabetes under control - Vital Record

Diabetes रोगियों के लिए काले लहसुन का सेवन फायदेमंद माना जाता है। काले लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं, जो Diabetes Control करने में मदद कर सकते हैं।

दिल

Interesting Facts of Heart:दिल से जुड़ी वो 7 बातें, जो बायोलॉजी की क्लास में नहीं पढ़ाई गई

दिल की सेहत बनाए रखने के लिए आप काले लहसुन का सेवन कर सकते हैं। इसमें मौजूद एलिसिन गुण खून को पतला करने और हार्ट ब्लॉकेज से बचाने में मदद कर सकते हैं।

Digestion

World Digestive Health Day 2022: Here's How You Can Improve Your Digestion

अगर आपको पाचन (Digestion) से जुड़ी समस्याएं अक्सर परेशान करती हैं, तो आप काले लहसुन का सेवन कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले गुण पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं।

Immunity

Household Immunity Boosters for Women

काली लहसुन रक्त संचार को ठीक करके शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने का भी काम करती है। काले लहसुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं। जो डायबिटिक मरीजों को फायदा पहुंचा सकते हैं।

Alergy

लहसुन का नियमित सेवन शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है।

Know about Allergy: Its Types, Test and Prevention

जबकि काली लहसुन का सेवन करने से व्यक्ति के शरीर को एलर्जी संबंधित रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है। उदाहरण के लिए अगर व्यक्ति को धूल, ठंड आदि से एलर्जी होती है, जिससे उसे सर्दी, खांसी बुखार जैसी समस्या हो जाती है। तो काले लहसुन के सेवन से एलर्जी की समस्या को दूर किया जा सकता है।

सूजन

सूजन में क्या खाना चाहिए, क्या नहीं - Diet in swelling in Hindi

रक्त प्रवाह में बाधा के कारण शरीर में सूजन आती है, यदि प्रतिदिन के खानपान में काला लहसुन शामिल किया जाए तो सूजन सहित कई तरह की बीमारियों को दूर किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें : मीठे आम से बनाएं स्वादिष्ट Spicy Mango Pudding, जानिए आसान Recipe

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker