रिलेशनशिप

COVID-19 : क्या पुरुषों की SEX लाइफ पर पड़ा है असर? स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले मामले

Corona Effects : देश-दुनिया में कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से करोड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से संक्रमित हो चुके लोगों में कई Side Effects सामने आ चुके हैं।

लोगों को हार्ट, किडनी और लंग्स से संबंधित बीमारियां हो रही हैं। इस Virus से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर अब एक नई स्टडी सामने आई है।

जिसमें पता चला है कि Covid से संक्रमित हो चुके पुरुषों की फर्टिलिटी पर असर पड़ा है। वायरस ने पुरुषों के सीमन की क्वालिटी (Semen Quality) को प्रभावित किया है। इस स्टडी को क्यूरियस जर्नल ऑफ मेडिकल में प्रकाशित किया गया है।

COVID-19 : क्या पुरुषों की SEX लाइफ पर पड़ा है असर? स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले मामले - COVID-19: Has the sex life of men been affected? Shocking cases revealed in the study

इस स्चडी में कोरोना से संक्रमित हो चुके पुरुषों के सीमन (Semen) का टेस्ट किया गया था, जिसमें पता चला है कि Covid के बाद सीमन की क्वालिटी पहले जैसी नहीं रही है।

दिल्ली, पटना और मंगलगिरी एम्स के डॉक्टरों की टीम ने यह स्टडी की है। इसमें 19 से 43 साल की उम्र के 30 पुरुषों को शामिल किया गया था। यह सभी Covid से संक्रमित हो चुके थे।

इनका पहला स्पर्म टेस्ट (Sperm Test) संक्रमण के तुरंत बाद किया गया। फिर दूसरा टेस्ट करीब ढाई महीने बाद हुआ। इतने समय बाद भी सीमन की क्वालिटी खराब मिली थी। स्पर्म की क्वालिटी को तीन तरह से मापा जाता है। इसमें स्पर्म काउंट, स्पर्म की शेप और उसकी मूवमेंट देखी जाती है।

COVID-19 : क्या पुरुषों की SEX लाइफ पर पड़ा है असर? स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले मामले - COVID-19: Has the sex life of men been affected? Shocking cases revealed in the study

पहले टेस्ट में 40 फीसदी पुरुषों का स्पर्म काउंट कम मिला

स्टडी के मुताबिक, पहले टेस्ट में 40 फीसदी पुरुषों का स्पर्म काउंट कम मिला। जब ढाई महीने बाद दूसरा टेस्ट हुआ तो भी तीन पुरुषों के सीमेन की क्वालिटी काफी कमजोर मिली।

COVID-19 : क्या पुरुषों की SEX लाइफ पर पड़ा है असर? स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले मामले - COVID-19: Has the sex life of men been affected? Shocking cases revealed in the study

स्टडी में शामिल हुए 30 में से 26 पुरुषों का स्पर्म काउंट (Sperm Count) ठीक नहीं था, जबकि 22 के स्पर्म मूवमेंट काफी स्लो थी। हालांकि ढाई महीने बाद हुए टेस्ट में स्थिति में कुछ सुधार जरूर मिला, लेकिन ये सामान्य लेवल पर फिर भी नहीं था।

स्पर्म काउंट कम होने से फर्टिलिटी पर पड़ता है असर

डॉक्टरों के मुताबिक, अगर पुरुषों का स्पर्म काउंट कम होता है तो इससे उनकी फर्टिलिटी पर असर पड़ता है। ऐसे में पुरुष की Sex लाइफ भी प्रभावित हो सकती है। कोरोना की वजह से स्पर्म की क्वालिटी और काउंट पर असर पड़ा है।

COVID-19 : क्या पुरुषों की SEX लाइफ पर पड़ा है असर? स्टडी में सामने आए चौंकाने वाले मामले - COVID-19: Has the sex life of men been affected? Shocking cases revealed in the study

चिंता की बात यह है कि 10 सप्ताह के बाद तक भी सीमन पर Covid  का असर मिला है, जिससे पता चलता है कि इस वायरस ने शरीर के हर के अंग और उसके फंक्शन को प्रभावित किया है।

बीते कई सालों से पुरुषों की सेक्स लाइफ पर Covid  को लेकर अध्ययन किए जा रहे थे। अब भारत में हुई स्टडी से भी साफ हो गया है कि कोरोना ने पुरुषों की फर्टिलिटी (Fertility) पर भी असर पड़ा है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker