झारखंड

COVID-19 : रांची डीसी ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के लिए की इंसिडेंट कमांडर्स की टैगिंग

रांची : रांची में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन कई जरूरी कदम उठा रहा है।

इसी कड़ी में रांची के डीसी छवि रंजन ने रविवार को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी इंसिडेंट कमांडर्स की टैगिंग कर दी।

डीसी ने सभी अस्पतालों को अपने इंसिडेंट कमांडर्स के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है।

जिन इंसिडेंट कमांडर्स को सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पतालों के साथ टैग किया गया है, उनमें रिम्स बरियातू के लिए शैलेश कुमार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सदर अस्पताल रांची के लिए ब्रज लता कार्यपालक दंडाधिकारी, सीसीएल रांची गांधीनगर कांके के लिए शत्रुंजय कुमार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग शामिल हैं।

इनके अलावा मनोज कुमार अंचल अधिकारी बड़गांई को कोविड केयर सेंटर खेलगांव तथा प्राइवेट अस्पताल पल्स हॉस्पिटल, गुलमोहर हॉस्पिटल, मेडिका, आलम हॉस्पिटल, सैमफोर्ड कोकर और हेल्थ प्वॊइंट बरियातू के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है।

वहीं, प्रकाश कुमार सीओ रांची सदर को प्राइवेट अस्पताल अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल, राज हॉस्पिटल मेन रोड, गुरुनानक हॉस्पिटल स्टेशन रोड, ऑर्किड लालपुर, सेवा सदन, सेंटेविटा हॉस्पिटल थड़पखना रोड, रानी हॉस्पिटल रेडियम रोड, रामप्यारी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है।

विजय करकेट्टा ओरमांझी अंचल अधिकारी को प्राइवेट अस्पताल मेदांता इरबा तथा एस्क्लेपियस सेंटर फॉर मेडिकल साइंस, इरबा के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है।

जबकि, सुरेंद्र उरांव अंचलाधिकारी नामकुम को समर हॉस्पिटल सिंह मोड़ और मां कलावती हॉस्पिटल टाटा रोड के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है।

वहीं, ओम प्रकाश मंडल सीओ हेहल को निगम देवकमल हॉस्पिटल रातू रोड और देवकमल हॉस्पिटल के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है।

संतोष कुमार शुक्ला अंचलाधिकारी नगड़ी को निजी अस्पताल रांची ट्रस्ट हॉस्पिटल इटकी रोड कटहल मोड़, पारस हॉस्पिटल तथा द सेवेन पाम एवं पारस हॉस्पिटल के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker