झारखंड

CRPF बटालियन 94 ने गरीबों में बांटे कंबल और खाद्य सामग्री, आम जनता का…

जिले के अड़की प्रखंड के ग्राम लुपुंगहातू (Lupungahatu) में शुक्रवार को जी कंपनी 94 बटालियन CRPF ने जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल, रेडियो, सब्जियों के बीज और अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।

Khunti News: जिले के अड़की प्रखंड के ग्राम लुपुंगहातू (Lupungahatu) में शुक्रवार को जी कंपनी 94 बटालियन CRPF ने जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल, रेडियो, सब्जियों के बीज और अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।

लाभुकों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से हर साल सिविक Action Program के तहत इस तरह के कार्यक्रम चलाकर जरूरत के सामान वितरित किए जाते हैं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को सुरक्षा बल के साथ अच्छे संबंध विकसित करना और परस्पर सहयोग के लिए भरोसे का वातावरण तैयार करना है।

कार्यक्रम में राधेश्याम सिंह कमांडेंट 94 बटालियन, मृत्युंजय कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, संतोष कुमार उप कमांडेंट, दीपक कुमार सहायक कमांडेंट, गोपाल सिंह सहायक कमांडेंट, प्रखंड विकास पदाधिकारी(Block Development Officer) , ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker