देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मंईयां सम्मान के नाम पर करते थे ठगी

Digital Desk
1 Min Read
1 Min Read
#image_title

Deoghar Cyber Criminal Arrest: देवघर साइबर थाना की पुलिस ने मंइया सम्मान योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र के नैयाडीह और जसीडीह थाना क्षेत्र के पैनी गांव के पास जंगल में छापेमारी कर गिरोह के 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ऐसे करते थे ठगी

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को फोन करते थे।

वे KYC अपडेट करने के बहाने बैंक खाते की पूरी जानकारी लेते थे और फिर खाते से पैसे उड़ा लेते थे।

इसके अलावा, आरोपी महिलाओं को मंइया सम्मान योजना सहित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर भी ठगी करते थे।

बरामद सामान

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड, 11 प्रतिबिंब टारगेटेड सिम कार्ड और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

कोर्ट में पेशी के बाद जेल

देवघर पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

Share This Article