बिहार

औरंगाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट, 7 पुलिसकर्मियों समेत 25 से अधिक घायल

औरंगाबाद/पटना: Bihar (बिहार) में औरंगाबाद (Aurangabad) शहर के नगर थाना इलाके के शाहगंज (Shahganj) मोहल्ले में शनिवार तड़के एक घर में हुए सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast) में सात पुलिसकर्मी सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह धमाका अनिल गोस्वामी के घर पर हुआ।

घर में खरना की तैयारी हो रही थी

पुलिस के मुताबिक अनिल के घर खरना की तैयारी हो रही थी। इस दौरान रसोई सिलेंडर से गैस लीक (Gas Leak) कर गई और आग फैल गई।

इस दौरान सिलेंडर में विस्फोट (Explosion) हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।

आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण सिलेंडर से लीक हो रही गैस ने आग पकड़ी।

हादसे में 25 से 30 लोग घायल

इस हादसे में 25 से 30 लोग घायल हो गए। इसमें से करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती लोगों का उपचार किया गया।

इसके बाद लोग स्थिति अनुसार अपने मरीज को आसपास के निजी अस्पताल (Private Hospital) एवं गंभीर हालत देखते हुए बाहर ले गए। सदर अस्पताल से 10 घायलों को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया।

मामले की छानबीन की जा रही है

नगर थाना के एसआई विनय कुमार सिंह में बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची।

आग बुझाने का प्रयास किया गया। इस दौरान तेज धमाका हुआ। छानबीन की जा रही है।

गृहस्वामी अनिल गोस्वामी का कहना है कि सिलेंडर में गैस लीकेज (Gas Leakage) से आग लगी है।

सिंह ने बताया कि हादसे में सात पुलिसकर्मी भी घायल हैं।

घायलों में प्रभात कुमार, आर एन गोस्वामी, अनिल कुमार, राज किशोर, मो नाजिर, मो मेराज, मो बिट्टू, अशगर ,शाहनवाज, सोनू, मोनू, महेंद्र साव, आदित्य राय, सुधांशु कुमार, छोटू आलम, अरबाज, शाबिर, पंकज वर्मा, अभय कुमार ठाकुर, राजीव कुमार, दिलीप कुमार, आदित्य कुमार, अखिलेश कुमार, मो मोज्ज्म, छोटू आलम, प्रीति कुमारी, जगलाल प्रसाद आदि हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker