झारखंड

पूर्व PM राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का फैसला गलत: अभिषेक मनु सिंघवी

नई दिल्ली: Congress (कांग्रेस)  ने कहा है कि PM या पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या राष्ट्रीय मुद्दा है और यह देश की संप्रभुता, अखंडता, अस्तित्व और एकता जुड़ा है इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्या  के षड्यंत्रकारियों की रिहाई का फैसला गलत है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने इस मामले में उसे प्रदत विशेष संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल किया है।

सामान्य स्थिति में न्यायालय यह निर्णय नहीं दे सकता था। इसका मतलब यह हुआ कि फैसले में तथ्यों को नजरअंदाज किया गया है इसलिए वह इस फैसले की आलोचना करते है।

अपराधी को रिहाई का आदेश नहीं दिया जा सकता था

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला भारत की संप्रभुता, एकता और भारत के अस्तित्व पर हमला है और न्यायपालिका  उन लोगों को फायदा नहीं दे सकती है

जिन्होंने सोच समझकर और एक योजना के तहत पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या (Murder) की है। पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या भारत पर आघात है और ऐसे अपराधी को रिहाई का आदेश नहीं दिया जा सकता था

इसलिय न्यायालय ने अनुच्छेद 142 में संविधान प्रदत पावर का इस्तेमाल किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker