झारखंड

झारखंड डिस्पोज़ल एंड पैकेजिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला

सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रतिबंध से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से संबंधित सुझाव के लिए एक ज्ञापन सौंपा

रांची : झारखंड डिस्पोज़ल एंड पैकेजिंग एसोसिएशन (Jharkhand Disposal and Packaging Association) के बैनर तले निर्माताओं और व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से रांची स्थित उनके आवासीय कार्यालय में मिला।

इस दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक (Single Use Plastic) के प्रतिबंध से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से संबंधित सुझाव के लिए एक ज्ञापन सौंपा।

साथ ही इससे संबंधित आने वाली कठिनाइयों के बारे में उनको अवगत कराया। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे इस ज्ञापन के संबंध में व्यक्तिगत रूप से विभाग के द्वारा राज्य सरकार एवं भारत सरकार को इस प्रतिबंध से उत्पन्न होने वाली परेशानियों से अवगत कराएंगे।

साथ ही जब तक इसके वैकल्पिक एवं सुलभ विकल्प उपलब्ध नहीं होने तक इस अधिसूचना (Notification) को अगले आदेश तक स्थगित करने का प्रस्ताव रखेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में  शामिल लोग

प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष कुणाल विजयवर्गीय, राजीव थेपड़ा, सुनील गुप्ता, साहित्य अग्रवाल, निर्मल गाड़ोदिया, अंकित डिडवानिया, अमित अग्रवाल, पवन संघी, दिनेश छापोलिया, अनूप अग्रवाल आदि शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker