भारत

ED ने FEMA उल्लंघन मामले में TMC नेत्री महुआ को भेजा समन, पार्टी ने…

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि कृष्णानगर क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा को ‘‘बदले की राजनीति’’ के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED ) का समन जारी किया गया है और चुनाव से पहले एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ किया जा रहा है।

ED Summoned Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि कृष्णानगर क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा को ‘‘बदले की राजनीति’’ के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED ) का समन जारी किया गया है और चुनाव से पहले एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ किया जा रहा है।

ED ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (FEMA) उल्लंघन मामले में पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को नया समन जारी कर 28 मार्च को तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

TMC प्रवक्ता कृष्णु मित्रा ने कहा, ‘‘यह महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ बदले की राजनीति के अलावा कुछ नहीं है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पास TMC का मुकाबला करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और वह चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।’’

उन्होंने दावा किया कि लोगों के बीच बढ़ते असंतोष को देखते हुए, भाजपा विमर्श को बदलने के लिए हर संभव तरीके का इस्तेमाल कर रही है।

मित्रा ने कहा, ‘‘उन्हें संसदीय समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने की अनुमति नहीं दी गई और फिर उन्हें निष्कासित कर दिया गया। अब, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के छापे और ED समन। इससे भाजपा को कुछ भी हासिल नहीं होगा।’’

इस बीच भाजपा की राज्य इकाई के नेता राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि TMC भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी ED या CBI छापेमारी करती है या TMC नेताओं को तलब करती है, तो वे दावा करते हैं कि कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। सच्चाई तो यह है कि TMC आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। मोइत्रा ने जो कुछ किया वह संसदीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।’’

केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले भी तृणमूल नेता को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह आधिकारिक काम का हवाला देकर उपस्थित नहीं हुईं और नोटिस को टालने की मांग की थी।

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में भ्रष्टाचार रोधी संस्थान लोकपाल को शिकायत दी थी जिसने जांच के निर्देश गए थे। इसके कुछ दिन बाद शनिवार को CBI ने इस संबंध में मोइत्रा के परिसर की तलाशी ली थी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker