झारखंड

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बिगड़ी तबीयत, रांची से…

रांची: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) की तबीयत अचानक खराब हो गई है। मंत्री को पारस अस्पताल (Paras Hospital) में भर्ती कराया गया था।

लेकिन तबीयत (Health) में कोई सुधार नहीं होने की वजह से अब उन्हें अपोलो Chennai ले जाने की तैयारी ती चल रही है। बता दें कि पिछले कई दिनों से Jagarnath Mahato बीमार चल रहे थे।

यहां बताते चलें कि Corona संक्रमित रहे शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के फेफड़े का सफल इलाज पिछले वर्ष नवंबर में चेन्नई स्थित MGM में किया गया था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को शिक्षा मंत्री (Jagarnath Mahato) विधानसभा में थे उसी समय उनके पेट दर्द की शिकायत हुई। विधानसभा के पिछले गेट से उन्हें बाहर लाया गया।

जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों की टीम ने जरूरी जांच की और सुझाव दिए। मंत्री से मिलने CM हेमंत सोरेन ने भी पारस अस्पताल पहुंचे। इसके बाद यह फैसला लिया गया कि ट्रीटमेंट के लिए चेन्नई लेकर जय जाए।

JAGARNATH MAHTO

जगन्नाथ महतो को एयर लिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया

वे 14 जून को रांची लौटे थे। इससे पहले उनका इलाज कर रहे Ranchi के डाक्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद शिक्षा मंत्री को अलग से Isolation में क्‍वारंटाइन किया गया था।

इससे पहले वे Medica Hospital में भर्ती थे, जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और बाद में राज्य सरकार की पहल के बाद उन्हें एयर लिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया। यहां उन्हें एक नया जीवन मिला।

COVID के दौरान हुआ है लंग्स ट्रांसप्लांट

पहली लहर की COVID के दौरान संक्रमित होने पर Minister of Education का लंग्स 95% संक्रमित हो गया था। 28 सितंबर से 22 दिनों तक रांची के अस्पतालों में 100 फीसदी तक हाई फ्लो Oxygen सपोर्ट के साथ वेंटिलेटर पर रखा गया था।

19 अक्टूबर को एयर लिफ्ट कर इन्हें एकमो सपोर्ट (कृत्रिम लंग्स) पर MGM चेन्नई ले जाया गया। यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम ने 10 नवंबर को Lung Transplant किया गया था। इस दौरान वे 22 दिनों तक एकमो सपोर्ट पर रहे थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker